Delhi NCR Pollution: दिल्ली में डीजल वाहनों पर रोक, नोएडा में स्कूल बंद; बेकाबू हो रहे हालात

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बेकाबू हो रहे प्रदूषण के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण से हर कोई परेशान है इसी के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.  

शुक्रवार को नोएडा (UP) में AQI 'गंभीर' श्रेणी के साथ ही 562 पर पहुंच गया है. वहीं, गुरुग्राम भी में AQI 539 हो गया है, जो कि 'गंभीर' श्रेणी में हैं. जबकि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 472 तक जा पहुंचा है. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी है.  

हालात की गंभीरता देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है. इसके तहत दिल्ली और आसपास के जिलों में बीएस-6 को छोड़कर अन्य डीजल वाहनों पर रोक लगाई गई है. 

ये व्यवस्था फिलहाल 8 नवंबर तक अनिवार्य रूप से लागू रहेगी:
वहीं गौतम बुद्ध नगर में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से चलाने का आदेश दिया गया है. ये व्यवस्था फिलहाल 8 नवंबर तक अनिवार्य रूप से लागू रहेगी. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. आदेश में ये भी कहा गया है कि नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए भी ऑनलाइन क्लास संचालित की जा सकती है.