Pune में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गिरने से दो मजदूरों की दम घुटने से मौत

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के रंजनगांव औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माण कंपनी के परिसर में जलमल शोधन संयंत्र संयंत्र में गिरने से दो श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गयी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मृतक साफ-सफाई का काम करने वाली एक कंपनी के कर्मचारी थे.

कर्मचारी ने कक्ष में सीढ़ी नीचे कर दी:
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दो कर्मचारी संयंत्र में काम कर रहे थे और शुक्रवार को सक्शन होज़ पाइप को जलमल शोधन संयंत्र के कक्ष में डालने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनमें से एक श्रमिक पाइप से झटका लगने के बाद 10 से 15 फुट गहरे कक्ष में फिसल गया. अपने सहयोगी को बचाने के लिए दूसरे कर्मचारी ने कक्ष में सीढ़ी नीचे कर दी.

हालांकि, वह अपना संतुलन खो बैठा और अपने सहयोगी को खींचते हुए कक्ष के अंदर गिर गया. अधिकारी ने कहा कि दोनों की मौत संदिग्ध रूप से दम घुटने से हुई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम साफ-सफाई का काम करने वाली फर्म के पर्यवेक्षकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं. सोर्स-भाषा