असम के कुछ क्षेत्रों में 3.6 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं

गुवाहाटी: असम के मध्य भाग में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. एक अधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के अनुसार, भूकंप से तत्काल जानमाल के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न 11 बजकर 35 मिनट पर आया और इसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित सोनिपुर जिले में था. बुलेटिन के अनुसार, भूकंप जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.

ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर मोरीगांव, नागांव और पश्चिम कार्बी आंगलोंग के अलावा पास के दारंग, लखीमपुर और उदलगुरी जिलों के लोगों ने भी झटके महसूस किए. पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अकसर भूकंप आते रहते हैं. सोर्स- भाषा