राजसमंद में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबे

राजसमंद: राजसमंद जिले के जूनदा खेड़ी गांव में उस वक्त माहौल गमगीन हो गया जब एक ही परिवार के तीन बच्चों का एनिकट में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे परिवार सहित गांव भी सदमे में है. 

जानकारी के अनुसार कुंवारिया थाना क्षेत्र के जूनदा गांव में तीन बच्चे, जिनमें नारायण उम्र 9 वर्ष व पूजा रावत उम्र 7 वर्ष है जो सगे भाई बहन है . तो वही उसके मामा का लड़का नरेंद्र रावत उम्र 8 वर्ष यह तीनों बच्चे गांव के पास खेत पर पहुंचे जहां उनके नाना व दादा बकरियां चरा रहे थे. 

ऐसे में तीनों बच्चे खेलते- खेलते पास ही एनिकट पर पहुंच गए, जहां पानी काफी गहरा था . बच्चे नहाने के लिए नीचे उतरे और गहरे पानी होने के चलते डूब गए, जब तक घटना का पता चला स्थानीय लोगों ने तीनों ही बच्चों को बाहर निकाल और रेलमगरा सीएचसी पहुंचे लेकिन तीनों ही बच्चों की मौत हो चुकी थी. 

वहीं कुंवारिया थाना पुलिस को भी इस घटना की जानकारी मिली जिस पर पुलिस रेलमगरा सीएससी पहुंची घटना की जानकारी लेने के बाद तीनों ही शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.