Maharashtra: ठाणे में 45 गोदाम आग में जल कर खाक, कोई हताहत नहीं

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में लगी आग में 45 गोदाम जलकर खाक हो गए जिनमें कागज, प्लास्टिक और अन्य कबाड़ सामग्री रखी हुई थी . आधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि शिल फाटा क्षेत्र के उत्तर शिव गांव में मंगलवार दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ है. सिडको के अग्निशमन अधिकारी प्रवीण बोडके ने बताया कि ठाणे, नवी मुंबई और अन्य क्षेत्रों से लगभग 10 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

उन्होंने बताया कि आग में कागज, प्लास्टिक और अन्य कबाड़ सामग्री रखने वाले 45 गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल को ठंडा करने का काम चल रहा है. सोर्स- भाषा