जयपुर। राजधानी जयपुर के शिप्रापथ इलाके में युवक पर हमला करके जलाने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्यारे को चिन्हित कर लिया गया है। मृतक कमल रॉय के साथ काम करने वाला राजू घटना के बाद से फरार है और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। ऐसे में पुलिस राजू को ही संदिग्ध मान रही है।
मानसरोवर के कुछ प्रतिष्ठानों से आरोपी के सीसीटीवी फुटेज मिलने के भी दावे किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की बाइक को जब्त किया जा चुका है। शिप्रापथ थाने के ठीक सामने हुई इस संगीन वारदात में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने थाना प्रभारी संजय गोदारा सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।
साथ ही ड्यूटी ऑफिसर और संतरी को सस्पेंड किया गया है। क्योंकि थाने के ठीक सामने इस संगीन वारदात को अंजाम दिया गया और पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को कानों—कान खबर तक नहीं लग पाई थी।