देश में 102 सीटों पर पहले चरण में 62.37 % हुई वोटिंग, PM मोदी बोले- NDA के समर्थन में हुआ रिकॉर्ड मतदान

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024  के पहले चरण की 102 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. इस चरण में 62.37 फीसदी वोटिंग हुई. राजस्थान में 57.87%, अंडमान& निकोबार में 56.87%, अरुणाचल प्रदेश में 67.26%, असम में 72.71%, बिहार में 48.50%, छत्तीसगढ़ में 63.78% मतदान हुआ.

जम्मू-कश्मीर में 65.08%, लक्षद्वीप में 59.02%, मध्य प्रदेश में 65.60%, महाराष्ट्र में 56.34%, मणिपुर में 69.18%, मेघालय में 74.31%, मिजोरम में 54.23%, नागालैंड में 56.91%, पुड्डुचेरी में 73.76%, उत्तर प्रदेश में 58.59%, सिक्किम में 71.33%, तमिलनाडु में 66.02%, त्रिपुरा में 80.32%, उत्तराखंड में 54.22% और पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत मतदान हुआ.

NDA के समर्थन में रिकॉर्ड मतदान: नरेंद्र मोदी
पहला चरण, बढ़िया प्रतिक्रिया! आज वोट देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आज के मतदान से उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिल रही है. यह स्पष्ट है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में एनडीए को वोट दे रहे हैं.