जोधपुर| फलोदी में बंद मकानों व पुरानी हवेलियों को निशाना बनाकर उसमे सेंध मारकर हाथ साफ करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मास्टर माइंड हरीश थानवी सहित उसके अन्य तीन साथी अनिल गुचिया, सुनील नरावत व मगसिंह रावणा राजपूत को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस थानाधिकारी मदनसिंह ने बताया कि कस्बे में चोरी की लगातार हो रही वारदातों के चलते पुलिस को सभी आरोपियों की तलाश थीI मदनसिह ने बताया कि चारों आरोपियों की गिरफ्तारी से 3 चोरी की वारदातों के खुलासे हुवे है जिनमे झाबको का वास,सरदारपुरा व संजयनगर इलाको में आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है| मास्टर माइंड हरीश थानवी स्मैक का नशा करवाकर चोरिया करवाता था|
पकड़े गए तीनों आरोपी अनिल गुचिया,सुनील नरावत व मगसिंह ने पुलिस को अपना जुर्म कबूल करते हुवे बताया कि उनके हर प्लान का मास्टर माइंड हरीश थानवी उनको स्मैक का नशा करवाकर उसकी एवज में चोरिया करवाता था| थानाधिकारी को आरोपियों ने बताया कि किस हवेली या मकान में चोरी करनी है उसकी रेकी कर खुद हरीश थानवी अपनी मोटरसाईकिल से तो कभी कार से उन्हें वहां पहुंचाता था फिर इन तीनों को मकानों में कूदाकर खुद बाहर कार में बैठा इंतजार करता था| फ़िलहाल पुलिस ने सभी चारों को आज न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड की मांग की है|