डैटसन ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक रेडी-गो का गोल्ड एडिशन लॉन्च किया है। इसे टॉप वेरिएंट एस 1.0 लीटर पर तैयार किया गया| रेग्यूलर मॉडल की तुलना में यह 15,000 से 18,000 रूपए महंगी हो सकती है। इसके डिजाइन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं। यह कार व्हाइट, सिल्वर और ब्रोंज ग्रे कलर में उपलब्ध होगी।
डैटसन रेडी-गो गोल्ड एडिशन में 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है| इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। डैटसन रेडी-गो गोल्ड एडिशन में ब्लैक लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, गोल्ड हाइट के साथ मिलेंगी। इस कार में ब्लूटूथ इनेबल म्यूजिक सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर भी है।