Dungarpur: महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक में योजनाओं को लेकर कलेक्टर ने लिया फीडबैक

डूंगरपुर: जिले में महिला बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए योजनाओं की प्रगति का फीडबैक लिया. 

बैठक में जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने संबंधित सीडीपीओ को इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण की रिपोर्ट जो ब्लॉक वार लंबित है. उसको एक सप्ताह में पूर्ण करके इसकी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही किसी भी आंगनबाड़ी केन्द्र से संबंधित कोई भी रिपोर्ट को लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए हैं. 

पुरानी सामग्री को हटाने के निर्देश:

बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि जो कार्मिक कार्य में लापरवाही करता है उसकी सूची बनाकर भिजवाएं. उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोई भी सामग्री पुरानी हो गई हो उस को हटाने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती महिलाओं की जानकारी लेते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं.