जोधपुर| सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर कर्मचारी विरोध पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एसएम) राजस्थान जलदाय श्रमिक एवं कर्मचारी संघ की और से जालोरी गेट से कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली निकाली गई| बाद में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
कर्मचारीयो नेताओ ने बताया कि राज्य सरकार ने अक्टूबर 2017 से सातवां वेतनमान लागू तो कर दिया, लेकिन कर्मचारियों को 21 माह के एरियर का भुगतान नहीं किया। साथ ही केंद्र के समान सातवें वेतनमान में कर्मचारियों को आर्थिक परिलाभ नहीं दिए गए हैं। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो पूरे प्रदेश में सरकार के विरोध कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे और इसके परिणाम भुगतने होंगे।