भरतपुर| नगर पालिका प्रशासन लापरवाह बना हुआ है, आए दिन बयाना में आवारा पशु घूमते रहते हैं किसी न किसी व्यक्ति को टक्कर मार देते हैं जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है या फिर आवारा पशु रेल लाइन की तरफ चले जाते हैं जहां रेल गाड़ी के सामने आ जाते हैं जिससे उनकी मौत हो जाती है और रेल गाड़ी के नीचे फंस जाते हैं जिससे गाड़ियों के आवागमन में घंटे दो 2 घंटे लेट हो जाती है|
नगर पालिका प्रशासन इन आवारा पशुओं के लिए कोई गौशाला या फिर उत्तम व्यवस्था नहीं कर पा रहा है| बयाना के लोग आवारा पशुओं के आतंक से काफी परेशान है| इससे रेल प्रशासन भी आए दिन परेशान रहता है|रेल लाइन पर आए दिन गाय कटती रहती हैं, जहां एक तरफ अभियान चलाया जा रहा है कि गाय बचाओ, वही बयाना की दुर्दशा यह हो रही है कि बयाना रेलवे स्टेशन पर आए दिन दो से तीन गाय प्रतिदिन कट रही है|
]