PM मोदी ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनकी सेवा और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी सेवा, बहादुरी और बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा.

इस कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें भी साझा की:
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि 2001 के संसद हमले के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. हम उनकी सेवा, बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे.’’ प्रधानमंत्री ने संसद हमले की वर्षगांठ पर संसद भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा भी लिया. उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें भी साझा की.

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था. इस हमले में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कर्मी और संसद के दो कर्मी शहीद हुए थे. एक कर्मचारी और एक कैमरामैन की भी हमले में मौत हो गई थी. सोर्स-भाषा