भरतपुर| भरतपुर के रूपबास कस्बे में चोरों के हौंसले इस समय बुलंदियों पर है। चोर आए दिन बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी के तहत चोरों ने रेलवे स्टेशन के पीछे से दो लकड़ी के खोखा एवं बांके बिहारी कॉलोनी में स्थित एक मकान को रात में निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर चोरी की। वहां से चोर करीब तीन लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित दीपक परमार पुत्र रुस्तम ठाकुर के खोखा का ताला तोड़कर मिठाई व 12 सौ रुपए की नगदी एवं दूसरे दुकानदार जितेंद्र पुत्र जानकी प्रसाद के खोखा में से चोर 12 किलो चाऊमीन,मसाले के पैकेट,सॉस की बोतल,20 दर्जन अंडे व पेटी में रखें ₹1000 की नकदी को चुरा ले गए। चोर खोखे में रखी गल्ले की पेटी को रेलवे लाइन के पास फेंक कर चले गए।
वही चोर बांके बिहारी कॉलोनी निवासी लेखराज पुत्र सिंह कुशवाह के मकान में छत के सहारे प्रवेश करके कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे बीस हजार रुपए की नगदी,चांदी की तोड़िया,बिछुआ,बेसर,सोने का सामान एवं अन्य घरेलू सामान को ले जाने में सफल हो गए। पीड़ित लेखराज ने बताया कि वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहता है। लेखराज की पत्नी पीहर गई हुई थी और वह रात में मंदिर पर सोने चला गया। सुबह घर पहुंचा तो कमरे का ताला टूटा पड़ा हुआ मिला तथा कमरे में चोरी किया गया सूटकेस बाहर एक मकान के पास पड़ा हुआ मिला उसमे सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था।
उधर चोरी की घटनाओं को देखते हुए थानाधिकारी अर्पण सिंह चौधरी ने कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़कर पूर्व में हुई चोरियों का पर्दाफाश करेगी तथा पुलिस अब तक मिले सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है। वही टावर लोकेशन को आधार बनाकर कॉल डिटेल निकलवाने का कार्य शुरू करने की बात कही है।