अफगानिस्तान में एक बड़ा हवाई हादसा, मॉस्को जा रहा यात्री विमान हुआ क्रैश

नई दिल्लीः अफगानिस्तान में एक बड़ा हवाई हादसे का मामला सामने आया है जहां मॉस्को जा रहा एक यात्री विमान अपने रास्ते से भटक गया और बदख्शां के वाखान में ये विमान क्रैश हुआ है. ये एक यात्री विमान बताया जा रहा है. जिसको लेकर अफगान मीडिया के हवाले से ये जानकारी दी गई. 

मामले को लेकर अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया की कि उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान को लेकर एक टीम कुरान-वा-मुंजन जिले के तोपखाना इलाके में भेजी गई है.

बदख्शां प्रांत के पुलिस कमांड ने बताया कि प्लेन कल रात रडार से गायब हो गया था. इसके बाद ये जिबाक जिले के पर्वतीय इलाके में क्रैश हो गया. प्लेन में कितने पैसेंजर सवार थे इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

अफगान मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि विमान अपने रास्ते से भटक गया. इस दौरान शनिवार रात विमान से संपर्क टूट गया. इसके बाद बदख्शां के वाखान में विमान क्रैश होने की सूचना मिली है. तोपखाने माउंटेन इलाके में ये विमान गिरा है.