आज छोटी काशी में निकली बूढ़ी गणगौर की शाही सवारी, लगभग 40 महिला कलाकार ने घूमर नृत्य की दी प्रस्तुति

जयपुरः जयपुर में आज छोटी काशी में बूढ़ी गणगौर की शाही सवारी निकाली गई. राजधानी में गणगौर माता की नगर परिक्रमा हुई. इस दौरान हजारों सैलानी जुटे. भव्य मेले और जुलूस के रूप में गणगौर की सवारी निकाली गई. त्रिपोलिया गेट पर सवाई मान गार्ड बैंड की प्रस्तुति दी गई. 

छोटी चौपड़ पर लगभग 40 महिला कलाकार घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी. विदेशी सैलानियों के लिए त्रिपोलिया गेट के सामने स्थित हिंद होटल की टेरेस पर बैठने के इंतजाम किए गए. जहां से लोगों ने बूढ़ी गणगौर की शाही सवारी का आनंद लिया. 

गणगौर सवारी के दौरान हाथी,घोड़े,ऊंट रहे आकर्षण का केंद्र रहे. फूल व्यापार मंडल ने पुष्पवर्षा के साथ गणगौर सवारी का भव्य स्वागत किया. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की चाक-चौबंद  व्यवस्था देखने को मिली. चप्पे चप्पे पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया.