एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की एग्जाम डेट जारी, जानें कैसे करें चेक

नई दिल्लीः एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए भारतीय वायु सेना ने परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं. परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

AFCAT 02/2023 परीक्षा 25, 26 और 27 अगस्त को दो पारियों में आयोजित होने वाली है. AFCAT परीक्षा के माध्यम से, IAF तकनीकी और गैर-तकनीकी उड़ान और ग्राउंड ड्यूटी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करता है. इस वर्ष के भर्ती अभियान का लक्ष्य भारतीय वायु सेना में कुल 276 रिक्तियों को भरना है.

पहले भाग में एएफसीएटी टेस्ट पेपर और दूसरे भाग में इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (EKT) होगा. एएफसीएटी टेस्ट पेपर में कुल 100 प्रश्न आएंगे. ये प्रश्न जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश में वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, उम्मीदवार की सैन्य क्षमता पता लगाने के लिए मिलिट्री एप्टीट्यूड और रीजनिंग से जुड़े होंगे.

ऐसे करें आवेदनः
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
AFCAT 02/2023 प्रवेश पत्र पर क्लिक करें.
डिटेल भरने करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
अब आपको स्क्रीन पर अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
इसे डाउनलोड कर लें.