Baran News: अंता पुलिस व SST टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 13 लाख की कीमत का सोना व चांदी जब्त

बारां: बारां जिले की अंता विधानसभा में चुनाओ को लेकर निर्वाचन विभाग सख्त दिखाई दे रहा है इसी को लेकर अंता पुलिस व  SST टीम ने कार्यवाही करते हुये कोटा से बारां जा रही कार से 169 ग्राम सोना व 6.8 किलो चांदी जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये आंकी जा रही है. 

कार सवार युवक द्वारा पूछताछ में सन्तोषप्रद जवाब नही दिया गया और ना ही सोने चांदी का बिल दिया गया बाद में ईआरओ दीपक महावर ने सोने चांदी को जप्त कर लिया है.इससे पूर्व भी अंता पुलिस व SST टीम कई कार्यवाही कर चुका है . ईआरओ दीपक महावर ने बताया कि चुनावों के मध्यनजर SST टीम का गठन कर अंता विधानसभा ने कार्यवाही की जा रही है. 

अंता पुलिस की मदद से नाके लगाकर लागतर कार्यवाही की जा रही है साथ ही अभी तक लगभग 21 लाख की कीमत के सोने चांदी व लगभग 30 लाख की नगदी भी जप्त की गयी है इसी के साथ चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया के साथ शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है.