ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कैसे करें अप्लाई

नई दिल्लीः ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) के मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के तहत पेपर बेस्ड टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरनेट बेस्ड टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही AIMA ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट सितंबर 2023 परीक्षा तिथियों की घोषणा भी कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AIMA MAT सितंबर 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in से आवेदन कर सकते हैं. 

वहीं ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन ने आवेदन प्रक्रिया के साथ ही परीक्षा की तारिख का ऐलान भी कर दिया हैं. 
पीबीटी ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : मंगलवार, 29 अगस्त, 2023.
पीबीटी एडमिट कार्ड की उपलब्धता : गुरुवार, 31 अगस्त, 2023 
पीबीटी टेस्ट तिथि : रविवार, 03 सितंबर, 2023

AIMA MAT 2023 की आवेदन पंजीयन प्रक्रियाः
MAT की आधिकारिक वेबसाइट पर, खुद को पंजीकृत करें.
पंजीकरण के बाद, अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें.
फिर, सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.
विवरण ठीक से देखें, और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन पत्र डाउनलोड करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.