कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को लेकर बोले अशोक गहलोत, कहा- जो नेता गए हैं उन्हें कांग्रेस ने पहचान दी

जयपुर: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं को लेकर पूर्व सीएम गहलोत ने जोरदार हमला बोला है. गहलोत ने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की पहचान कांग्रेस से थी. कांग्रेस ने उन्हें केन्द्रीय मंत्री, राज्य में मंत्री बनाया और पार्टी में बड़े पदों पर बिठाया. 

परन्तु पार्टी के मुश्किल वक्त में वो आज पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं. गहलोत ने कहा कि कई लोग बोल रहे हैं कि उनके ऊपर केन्द्रीय एजेसिंयों का दबाव था, इसलिए वो भाजपा में जा रहे हैं. ये वक्त किसी दबाव के आगे झुकने का नहीं है बल्कि लोकतंत्र को बचाने और देश के भविष्य के लिए संघर्ष करने का है.

गहलोत ने कहा कि हमें गांधी परिवार से प्रेरणा लेनी चाहिए जिनमें  राहुल गांधी और पूरे परिवार को कई-कई दिनों तक ED ने पूछताछ के बहाने परेशान किया, उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी, घर तक खाली करवा दिया पर वो हर दबाव का मुकाबला मजबूती से कर रहे हैं.