एक बार फिर पेपर लीक मामले से गूंजी विधानसभा, हनुमान बेनीवाल ने सीबीआई जांच की उठाई मांग

जयपुरः राजस्थान में आज एक बार फिर से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. प्रश्नावली को लेकर सवाल जवाब का सिलसिला लगातार जारी है. जिसपर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस जारी है. विपक्षी जमकर सवाल साध रहा है. इसी कड़ी में पेपर लीक को लेकर एसआईटी पर सवाल किए गए. आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक के दर्ज प्रकरणों पर कहा कि हमेशा पेपर लीक से राजस्थान शर्मसार हुआ है. उन्होंने RPSC कर्मचारी चयन बोर्ड और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर करप्शन के आरोप लगाए.

हनुमान बेनीवाल ने कहा अनुशंसा तो राज्य सरकार ही करेगी ना. क्या नेताओं से SIT से पूछताछ की ? और पूछताछ की तो किन नेताओं से की है ? बेनीवाल बोले की आपने कहा था जैसे ही हमारी सरकार आएगी सीबीआई जांच करवाएंगे. 

वहीं मंत्री गजेंद्र खींवसर ने कहा कि SIT टीम का गठन किया गया है. SOG और SIT जांच कर रही है. पेपर लीक के प्रकरणों में 615 की गिरफ्तारी और 32 में चालान पेश हो चुके है. ऐसे में अगर कार्रवाई के मध्यनजर उचित हुआ तो जांच CBI को दी जाएगी.