बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला, श्रद्धालु बाबा के दीदार कर हो रहे मंत्र मुग्ध, कल एकादशी पर मुख्य मेला होगा आयोजित

खाटूश्यामजी: बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला 2024 परवान पर चल रहा है. सतरंगी फाल्गुनी मेले का आज 9वां दिन है. श्रद्धालु बाबा के दीदार कर मंत्र मुग्ध हो रहे है. रींगस से लेकर खाटू धाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ है. हाथों में केसरिया निशान लेकर बाबा श्याम के जयकारों के साथ खाटू धाम पहुंच रहे है. कल एकादशी पर मुख्य मेला आयोजित होगा. 

आपको बता दें कि हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा जयकारों से खाटू नगरी इन दिनों गूंज रही है. जी हां बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला 2024 परवान पर है. वार्षिक लक्खी मेले पर श्रद्धालुओं का रींगस से लेकर खाटू धाम तक लगातार कारवां जारी है. बाबा श्याम का गुलाबी फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया. कतारबद्ध होकर श्रद्धालु बाबा श्याम का दीदार कर रहे है. 

मुख्य मेला 20 मार्च को एकादशी पर आयोजित होगा. आपको बता दें कि देशभर में प्रसिद्ध खाटूश्याम लक्खी मेले परवान पर चल रहा है. अब तक लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर चुके है. एकादशी नजदीक आने के साथ ही खाटू में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. देशभर से निशान लेकर जत्थों में बाबा के जयकारे लगाते श्रद्धालु पहुंच रहे है. 

खाटू नगरी की हर एक गली श्रद्धालुओं से लबालब नजर आई. रींगस से खाटू में बाबा के दरबार तक लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. भक्तों से खचाखच खाटू 'हारे के सहारे' के जयकारों से गूंजायमान हो रहा. आज बेंगलुरु से मंगवाए विशेष गुलाबी फूलों से श्यामधणी का विशेष श्रृंगार किया गया. मेले में भारी भीड़ के चलते बाबा के दर्शनों के लिए 24 घंटे मंदिर के पट खुले हैं.