लोकसभा चुनाव 2024 का रण, होली के बाद पीएम मोदी का चुनावी प्रचार होगा तेज, देशभर में करेंगे करीब 150 चुनावी सभाएं

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए होली के बाद पीएम मोदी का चुनावी प्रचार तेज होगा. मोदी चुनावी सभाएं, रैलियां और रोड़ शो कर रण को मजबूत करने का काम करेंगे. 

मोदी होल के बाद लोकसभा चुनाव के मध्यनजर चुनाव प्रचार प्रसार को धार देंगे. जिसमें देशभर में  करीब 150 चुनावी सभाएं करेंगे. पीएम मोदी दक्षिण भारत में 35 से 40 रैलियां करेंगे. नामांकन के दिन वाराणसी में रोड शो करेंगे. इसके साथ ही तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल में ज्यादा रैलियां करेंगे. 

आम चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजपे ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. जिसमें राजस्थान की भी 15 सीटें शामिल है. वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस भी जल्द अपनी कुछ सीटों पर नामों की घोषणा कर सकती है. 

बता दें कि फिलहाल लोकसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर तिथि का ऐलान कर सकता है.