VIDEO: CM भजनलाल ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- भ्रष्टाचारियों की सिफारिश करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा

अजमेर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज पुष्कर के गनाहेड़ा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शिरकत कि और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं तीर्थराज पुष्कर का अभिभूत हूं और ब्रह्माजी को मेरा नमन पुष्कर की पवित्रता दुनिया में प्रसिद्ध है. राजस्थान किसानों की भूमि है. हम किसानों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गांव-ढाणी के गरीब किसानों, मजदूरों की चिंता करते हैं. किसान आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा हारी जंग पर कौन लड़ता है ?हारी जंग पर किसान लड़ता है. मैंने ऊर्जा विभाग की बैठक में निर्देश दिए है कि किसान को समय पर पर्याप्त बिजली मिले. किसान बिजली के लिए परेशान न रहें बाजरा, ज्वार, मक्का, दलहन राजस्थान में सर्वाधिक होता है. मैंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी को पत्र लिखा है. मिलेट्स में अन्य प्रदेशों में हमारा बाजरा, मक्का जा सकता है. जिसके किसान को लाभ हो सकते है. किसानों को जोड़ने का काम हम किसानों को दे रहे हैं इस अभियान में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

पेपर लीक पर कांग्रेस को घेरा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि युवा परेशान थे, पेपर देते थे और बार-बार पेपर लीक हो जाते थे. हमने युवाओं से वादा किया था कि हमारी सरकार आएगी तो हम एसआईटी का गठन करेंगे ADG के नेतृत्व में हनमें SIT का गठन किया नकल में मदद करने वाले और नकल करने वालों का इंतजाम होने वाला है. अब किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा.

गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई है 
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि संगठित अपराध के लिए हमने गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई है शक्ति और भक्ति की धरती है राजस्थान, अपराध की नहीं", अब राजस्थान में किसी भी तरीके का अपराध सहन नहीं किया जाएगा. 

भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शा जाएगा
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा, "हमारी सरकार ने गरीबों को खाना देने के लिए अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत की थी, जिसका इन लोगों ने नाम बदलकर इंदिरा रसोई कर दिया. सिर्फ नाम ही नहीं बदला उन्होंने तो यह भी कर दिया कि 100 लोग सुबह और 100 लोग शाम को खाएंगे. पेमेंट उठ रहा था और धांधली हो रही थी. जिसकी जांच करवाई जा रही है. भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शा जाएगा. भ्रष्टाचारियों की सिफारिश करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा.