आज राम दरबार में भजनलाल सरकार, पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ अयोध्या रवाना

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी पूरी कैबिनेट रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज अयोध्या जा रही है. इसके लिए दो विशेष विमानों की व्यवस्था की गई है. 

सीएम भजनलाल शर्मा के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा, ओंकार सिंह लखावत, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित सरकार के 24 मंत्री, 57 भाजपा विधायक, 4 निर्दलीय विधायक, 8 सांसद, प्रदेश भाजपा के 16 पदाधिकारी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, ACS शिखर अग्रवाल, DGP यूआर साहू और 21 अधिकारी भी अयोध्या जा रहे हैं.

ये रहेगा कार्यक्रम 
भजनलाल सरकार के सभी मंत्री सुबह 7 बजे जयपुर से रवाना होंगे. दो विशेष विमानों के जरिए वो सुबह 8:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. इस बीच सुबह 9:15 से 11:25 बजे तक सीएम दशरथ कुंड के पास भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद भजनलाल शर्मा 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी की ओर से नेशनल हाईवे के प्रॉजेक्ट्स के तहत राजस्थान में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके बाद सभी का दोपहर 2:25 से 3:25 बजे तक भगवान श्री राम लला मंदिर का दर्शन करने का कार्यक्रम है.