मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पैतृक गांव पहुंचे भजनलाल शर्मा, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

भरतपुर: भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आज अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पहले प्रेत महाराज एवं चामुंडा माता की पूजा-अर्चना की. उसके बाद गांव की परिक्रमा की जहां जगह-जगह मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. घर पहुंचने पर माता-पिता सहित परिजनों ने भी उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री कि सभा के लिए गांव में डोम बनाया गया है. साथ ही 8 से 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जयपुर से हेलिकॉप्टर के जरिए वह सीधे गोवर्धन के पेठा गांव में उतरे. जिसके बाद वह सीधे पूंछरी के लोठा मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद वे श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झील का बाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने कैलादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह सीधे अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे हैं.