स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज का व्याख्यान कार्यक्रम में बोले CM भजनलाल शर्मा, पीएम ने इस अमृत काल में भारत को समृद्ध बनाने का संकल्प लिया है

जयपुर: स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज का व्याख्यान कार्यक्रम का आज (20 फरवरी) को आखरी दिन है. RIC में इसका ब्यूरोक्रेटस के लिए स्पेशल प्रोग्राम किया गया. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोकप्रशासन हमारे जीवन से लेकर मृत्यु तक भूमिका निभाता है.

पीएम ने इस अमृत काल में भारत को समृद्ध बनाने का संकल्प लिया है. भारत में अभी अमृत काल चल रहा है. और यह वो काल खंड है जिसमें भारत छलांग लगा रहा है. 22 जनवरी को सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र अयोध्या में बना. 

राम राज्य की कल्पना सभी करते हैं  और कल्पना इसलिए क्योंकि राम राज में सबका भला होता है. पहले लोगों ने धर्म की अवधारणा बदलने का प्रयास किया. व्यक्ति को न्याय मिले यह धर्म है. खुशहाली मिले यह धर्म है धर्म के रास्ते पर जैसे श्रीराम चले वो हमें सिखाता है की धर्म कैसा है.