भ्रष्टाचार के विरूद्ध भजनलाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस नीति, एक्शन में वन विभाग, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अब वन विभाग में भी दिखाई दे रही है. लंबे समय से रेंजर संजय शर्मा के खिलाफ अवैध खनन की शिकायत में मिल रही थी बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. लेकिन अब सूबे में सरकार बदलते ही भ्रष्टाचार के आरोपों में संजय शर्मा को निलंबित कर दिया गया है.

दरअसल विगत 12 जनवरी बूंदी कलेक्टर के आदेश से खनिज विभाग, राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीमों की गश्त में बूंदी वन मंडल के धनेश्वर वनखंड के मौजा कंवरपुरा वन भूमि से लगभग 10 हजार 800 मैट्रिक टन वन उपज यानी चेजा पत्थर के अवैध खनन के का प्रकरण पकड़ा गया था. इस कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक राशि मूल्य के 4 वाहन एक डंपर, 2 हायड्रा क्रेन्स, एक  ट्रैक्टर और एक कंप्रेशर मशीन को जब्त कर तत्कालीन डाबी रेंजर संजय शर्मा को सौंपा गया था. संजय शर्मा ने पकड़े जाने के 7 दिन बाद अपराध प्रकरण दर्ज किया और 20 फरवरी को खुदका तबादला होने के बाद 22 फरवरी को बैक डेट यानी 20 फरवरी प्रकरण को रफा दफा कर दिया. संजय शर्मा ने अपने डीएफओ के अधिकारों का अतिक्रमण करते हुए पद का दुरूपयोग किया और वन अपराधियों को लाभ पहुंचाने की नियत से अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर जब्त वाहनों को बगैर विस्तृत जांच कर केस डायरी बनाए बगैर और सक्षम स्वीकृति लिए बिना मात्र 7 लाख रुपए जुर्माने के नाम पर लेकर ,जब्त वाहनों को छोड़ दिया. शिकायत मिलने के बाद डाबी के तत्कालीन रेंजर संजय शर्मा का यह कृत्य अत्यन्त गंभीर एवं पद के दुरुपयोग प्रकृति का मानकर विभाग ने उसे निलंबित कर दिया. वन मंत्री के कोटा प्रवास में बूंदी के डाबी क्षेत्र की वन भूमि पर नीले सेंड स्टोन की अवैध खनन की टिप्पणी पर मुख्य वन संरक्षक कोटा रामकरण खैरवा की विस्तृत रिपोर्ट पर हॉफ मुनीश गर्ग ने क्षेत्रीय वन अधिकारी डाबी संजय शर्मा को निलंबित करने के आदेश जारी किए. ध्यान रहे रेंजर संजय शर्मा का हाल ही में 20 फरवरी को डाबी से पंचायत समिति लाडपुरा में स्थानातरण हुआ है. बूंदी के डीएफओ तरुण मेहरा ने संजय शर्मा को डाबी रेंजर के पद से रिलीव कर दिया था उसके बाद ही यह भ्रष्टाचार का प्रकरण सामने आ पाया. इससे पहले भी अवैध खनन के मामले में संजय शर्मा पर आरोप लगाते रहे हैं संजय शर्मा लंबे समय से दबी में पोस्टेड रहे और इस दौरान अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिली लेकिन अपने रासुकात के चलते संजय शर्मा पर इससे पहले कभी कार्रवाई नहीं की जा सकी. अब प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार किया जा रहा है इसी कड़ी में रेंजर संजय शर्मा कार्रवाई की जद में आ सके.