भरतपुर: प्रेम-प्रसंग के चलते महिला को शादी करना पड़ गया भारी, दो साल पहले दोनों ने की थी कोर्ट मैरिज

कामां(भरतपुर): राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां से खबर मिल रही है. प्रेम-प्रसंग के चलते महिला को शादी करना भारी पड़ गया. दो साल पहले प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी.

पत्नी ने अपनी भाभी से प्रेम प्रसंग का पति पर आरोप लगाया. दो दिन से पति घर से लापता है,पुलिस से गुहार लगाई है.

भाभी से प्रेम प्रसंग के चलते घर से जाने का आरोप लगाया. कामां थाना पुलिस लापता पति की तलाश प्रारंभ कर दी. कामां कस्बा के कोसी चौराहे के पास का प्रकरण बताया जा रहा है.