Ajmer News: अजमेर में RPF की बड़ी कार्रवाई, बिना बिल ले जाई जा रही तीन लाख से अधिक की चांदी जब्त

राजस्थानः अजमेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बडी कार्रवाई को अंजाम दिया. चुनावी माहौल के बीच अलर्ट मोड पर सोमवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक यात्री के पास से 3 किलो से अधिक की चांदी जब्त की. बताया जा रहा है कि यात्री बिना बिल के लाखों की चांदी ले जा रहा था इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया. 

थानाधिकारी लक्ष्मण गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में लगी आचार संहिता के कारण पूरे प्रदेश में आरपीएफ स्टाफ रेलवे में अवैध शराब, नगदी, हथियारों और मूल्यवान धातुओं की संभावित तस्करी रोकथाम निगरानी हेतु अलर्ट है.
 
ऐसे में अजमेर रेलवे स्टेशन आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक यात्री के पास से 3 किलो से अधिक चांदी जब्त की. बताया जा रहा है कि यात्री बिना बिल के लाखों की चांदी ले जा रहा था लेकिन अलर्ट मोड़ से बच पाने के कारण नाकाम यात्री पुलिस के पकड़ में आ गया. RPF ने GST डिपार्टमेंट को चांदी सुपुर्द कर दी है. मामले को लेकर फॉयसागर रोड निवासी ज्वैलर पर कार्रवाई की गई. फिलहाल मामले को लेकर जांच जारी है.