उदयपुर में ज्वैलर्स से लूट के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, आरोपियों से सोना और चांदी भी की बरामद

उदयपुरः उदयपुर के प्रताप नगर पुलिस ने ज्वैलर्स से लूट के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 लाख की चोरी पकड़ी है. ये कारनामा सिर्फ 72 घंटे में कर दिखाया है. 

पुलिस ने आरोपी ऋतिक उर्फ रोहित वाल्मीकि, अर्जुन चौहान,कमलेश उर्फ कम्मू मेघवाल को गिरफ्तार किया है. वहीं चांदी को गलाकर सिल्लियां बनाने वाला आरोपी सुनील सोनी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. साथ ही लूट का सोना खरीदने वाला आरोपी दिलीप सिंह तंवर भी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस ने आरोपियों से लूट का सोना और चांदी भी बरामद की. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ऐसे में कई और वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है. 

बता दें कि बदमाशों ने प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वैलर्स से लूट की थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है. जिसमें चोरी से लेकर सोने की खरीद करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा है.