भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी, नाम दिया मोदी की गारंटी संकल्प पत्र, जानिए 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने संकल्प पत्र जारी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी किया. अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण मौजूद रहीं. भाजपा का संकल्प- मोदी की गारंटी चुनाव घोषणा पत्र का नाम दिया. इस अवसर पीएम मोदी ने 46 मिनट की स्पीच दी. 70 साल की उम्र से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने, तीसरे टर्म में हर वर्ग के बुजुर्गों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त दिया जाएगा.

गरीबों को मिलने वाली मुफ्त राशन योजना 2029 तक जारी रहेगी. 3लाख लोगों को मकान देने का वादा किया गया,UCC लाने का भी वादा किया. पीएम मोदी ने कहा कि 4जून को नतीजे आने के तुरंत बाद 'संकल्प पत्र' पर काम शुरू हो जाएगा. सरकार ने 100 दिन की कार्ययोजना पर पहले ही काम शुरू कर दिया है. देश की जनता की महत्वाकांक्षा ही मोदी का मिशन है.

BJP के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें:
-70साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
-गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना को 2029 तक चलाने का वादा 
-गरीबों को 3 करोड़ घर दिए जाने का भी वादा 
-मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए करने का वादा
-CAA के तहत लोगों को नागरिकता दी जाएगी,
-UCC देशभर में लागू करने का वादा 
-वन नेशन, वन इलेक्शन लागू करने,
-पेपरलीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करने 
-फसलों की MSP में वृद्धि और किसान सम्मान निधि योजना जारी रखने
-बुलेट ट्रेन का विस्तार पश्चिम के अलावा पूरब, उत्तर और दक्षिण भारत में भी करने का वादा