गगन पब्लिक स्कूल द्वारा 23 से 26 नवम्बर तक CBSE नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन, विश्वभर से 2 हजार से अधिक छात्र लेंगे भाग

नोएडा: ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में गगन पब्लिक स्कूल सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई स्कूल के रूप में उभर रहा है. साल 1989 में स्थापित इस स्कूल ने पिछले तीन वर्षों से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करके नोएडा एक्सटेंशन के शीर्ष रैंकिंग स्कूलों में अपनी अलग जगह बनाई है. गगन पब्लिक स्कूल में बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने और अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ बेहतर भविष्य का निर्माण करने पर अधिक ध्यान दिया जाता है. साथ ही खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों को विशाल मैदान भी उपलब्ध कराया जाता है. गगन पब्लिक स्कूल के पेशेवर टीचर्स छात्रों में शैक्षणिक उत्कृष्टता, स्वस्थ स्वभाव और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने का काम करते हैं. स्कूल के द्वारा समय समय पर विविध खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है. इस श्रेणी में गगन पब्लिक स्कूल द्वारा राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. 

गगन पब्लिक स्कूल ग्रेटर, नोएडा (पश्चिम) द्वारा सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर की यह ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 23नवेम्बर से 26 नवेम्बर, 2023 तक आयोजित की जा रही है. इस चैम्पियनशिप में पूरे भारत से लगभग 2000 छात्र (प्रतिभागी) भाग ले रहे हैं. साथ ही मध्य पूर्वी देश (दोहा, ओमान, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य) के प्रतिभागी भी इसमें भाग ले रहे है. इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेजबानी करना स्कूल के लिए एक शानदार अवसर है.

23 नवंबर को हुआ उद्घाटन समारोह, अतिथिगण का किया गया सम्मान
सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2023 का उद्घाटन समारोह 23 नवंबर को सुबह 10 बजे गगन पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि, अधिकारियों को सन्मानित कर उनका स्वागत किया गया. इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबेदार उचित शर्मा उपस्थित रहे, जो 10 बार अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता रह चूके है. साथ ही वे 2 बार विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता, 2 बार दक्षिण एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, 1 बार विश्व कप रजत पदक विजेता, 11 बार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, भारतीय सेना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 2018 और उत्तर प्रदेश बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन 2016 भी रह चुके है.  

साथ ही विशेष अतिथि के तौर पर नेहा कश्यप भी उपस्थित रही, जिन्होंने 18 बार राष्ट्रीय पदक अपने नाम किये है. वे 4 टाइम्स इंटरनेशनल मेडलिस्ट, सिंगापुर (एमएमए) में एक चैंपियनशिप में 4 बार भागीदारी और विजेता, राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है. उन्हें यूपी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. उपरांत, अतिथि के रूप में कोरियाई सांस्कृतिक कार्मिक आर.आर. खन्ना, निदेशक सेंट टेरेसा स्कूल, इंद्रापुरम, यू.पी. ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव श्री राज कुमार, कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत और कोरिया गणराज्य दूतावास के प्रेस और सांस्कृतिक विभाग निदेशक श्रीमान ह्वांग आईएल योंग, कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत और कोरिया गणराज्य दूतावास के जनसंपर्क राजदूत KNSU डॉ. जोसेफ लिम, कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत और कोरिया गणराज्य दूतावास ग्रैंडमास्टर वानयोंग ली, मुख्य सलाहकार एवं शिक्षा एवं खेल प्रबंधक राहुल, सीबीएसई पर्यवेक्षक शिव कुमार (इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी), सीबीएसई तकनीकी प्रतिनिधि निखिल हंस (इंटरनेशनल मार्शल आर्ट रेफरी), तकनीकी प्रतिनिधि अंकुर चौधरी उपस्थित रहे. 

उद्घाटन समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और नृत्य, जय हो जय भारत (एरोबिक्स), योग प्रदर्शन, कराटे द्वारा वीरता और साहस का प्रदर्शन सहित के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रतिभागियों का स्वागत किया गया. गगन पब्लिक स्कूल के निर्देशक गगन शर्मा, प्रिया भारद्वाज और प्रधानाचार्य डॉ राजीव वर्मा ने बच्चों को सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो की शुभकामनाएं दी. समस्त अतिथिगण ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय गान में सम्मिलित होकर तथा हवा में गुब्बारें छोड़कर इस चैंपियनशिप का शुभारंभ किया.

अधिकजानकारीकेलिएसंपर्ककरे :-
इंस्टाग्राम :-https://instagram.com/gaganpublicschoolgps?igshid=YTQwZjQ0NmI0OA==
फेसबुक :- https://www.facebook.com/GAGANPUBLICSCHOOLGREATERNOIDA?mibextid=ZbWKwL