The kerala Story पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, मिला A सर्टिफिकेट

मुंबई : विपुल शाह और सुदीप्तो सेन इस समय अपनी आने वाली फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसके बाद काफी बवाल मचा है और अब सेंसर बोर्ड की कैंची इस पर चल चुकी है.

द केरल स्टोरी  को लेकर मचे बवाल के बाद कोर्ट में इसे रिलीज ना होने देने के लिए याचिका भी दायर की गई है हालांकि कोर्ट ने इसे रोकने से इनकार कर दिया है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट दिया गया है.

सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट दिए जाने का मतलब यह होता है कि इसे सिर्फ एडल्ट लोग देख सकते हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है, वह इस फिल्म को नहीं देख सकेंगे। 

फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिए जाने के साथ सेंसर बोर्ड ने इसके 10 सीन पर कैंची भी चलाई है। आ जा रहा है कि बोर्ड की ओर से फिल्म के 10 सीन हटाए गए हैं हालांकि अभी मेकर्स की ओर से इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।