VIDEO: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से दो दिवसीय भरतपुर दौरे पर, कैला देवी मंदिर में करेंगे दर्शन

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से भरतपुर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आज पूछरी का लोटा और श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. वहीं दोपहर 12ः00 बजे बयाना के झील का बाड़ा में कैला देवी मंदिर में दर्शन करेंगे. तो दोपहर 1ः10 बजे अटारी में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम 5ः00 बजे अटारी से भरतपुर के लिए रवाना होंगे. 

शाम 5ः30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. कल भरतपुर सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 6 फरवरी को बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम है. सुबह 9ः30 बजे कैंप कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे. सुबह 11ः00 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर 1ः30 बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर प्रस्थान  करेंगे. 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का केला देवी झील का बाड़ा दौरा प्रस्तावित है. ऐतिहासिक केला देवी झील मंदिर में दर्शन करेंगे. विशेष पूजा-अर्चना की मन्दिर प्रशासन ने तैयारी कर रखी है. जिला प्रशासन ने भी की मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारियां पूरी की है. दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से केला देवी झील का बाड़ा पहुंचने का कार्यक्रम है.