SA vs BAN: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत आज, जानें पिच की चाल समेत वेदर कंडीशन

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज 23वां मैच खेला जाना है. मुकाबले में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश टीम के बीच भिड़ंत होगी. जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये टूर्नामेंट का पांचवां मैच होने वाला है.  जहां शाकिब अल हसन की टीम आज बड़ा उलटफेर करना चाहेगी. यही कारण है कि मैच का रोमांच और बढ़ने वाला है. 

वहीं दोनों टीमों के लिए अच्छी खबर ये है कि आज एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर अभी तक कुल 24 मैच खेले जा चुके है जिसमें से 12 मैच पहले खेलने वाली टीम ने और 12 रन चेज करने वाली टीम ने जीते है. 

वहीं अगर मौसम अपडेट की बात करें तो मुंबई में 24 अक्टूबर को अधिकतर वक्त मौसम साफ रहेगा. पूरे दिन धूप रहने वाली है. बारिश की कोई आशंका नहीं है.  इस दौरान तापमान का पारा भी हाई रहने वाला है. 

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवनः
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी और लुंगी नगिदी. 

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवनः
तंजीद हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद और मुस्तफिजुर रहमान.