CM अशोक गहलोत का फैसला, 150 एनिकट एवं 100 नहरों का होगा निर्माण-जीर्णोद्धार; 800 करोड़ रुपए से कराए जाएंगे कार्य

जयपुर: प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जल तंत्र के विकास एवं सुदृढ़ीकरण के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नहरों, जल एवं सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों की मंजूरी दी है. 800 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 100 एनिकटों एवं 100 नहरी तंत्रों के निर्माण व जीर्णोद्धार कार्यों की घोषणा गई थी. 

  

प्रदेश की जनता से प्राप्त सुझावों एवं कार्यों की महत्ता को देखते हुए इन कार्यों में वृद्धि कर 100 के स्थान पर 150 एनिकटों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्यों की स्वीकृति दी गई है. इससे अधिक क्षेत्रों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.