Congress CEC Meeting: केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 49 सीटों पर सिंगल नाम हुए फाइनल, निर्दलीय प्रत्याशियों पर चल रही चर्चा !

नई दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Congress Central Election Committee) की बैठक दिल्ली में चल रही है. बैठक में राजस्थान की सीटों (Congress first list) को लेकर मंथन हुआ है. इस दौरान 49 सीटों पर सिंगल नाम फाइनल होने की जानकारी सामने आ रही है. इन 49 नामों पर CEC की मुहर लगी है. फिलहाल निर्दलीय प्रत्याशियों पर चर्चा चल रही है. 

आज सुबह 9 बजे दिल्ली में कांग्रेस की सीईसी मीटिंग (Congress CEC Meeting) हो रही है. बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी शामिल हैं. इनके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, गौरव गोगोई, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, सलमान खुर्शीद, अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन, दानिश अबराब व केएल पूनिया मौजूद है. बैठक के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची आ सकती है. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में करीब पांच घंटे कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार बुधवार देर शाम तक कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है. 

कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही:
आपको बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है. हालांकि राजस्थान में अभी पहली लिस्ट का इंतजार है. राजस्थान जहां कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, वहां पहली लिस्ट आनी बाकी है. राजस्थान को लेकर कांग्रेस पार्टी सभी फीडबैक और समीकरण का ध्यान रखते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के लिए भी दूसरी लिस्ट का इंतजार है.