Deodhar Trophy 2023: 24 जुलाई से देवधर ट्रॉफी का होगा आगाज, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्लीः 24 जुलाई से घरेलू किक्रेट टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा हैं. 50 ओवर के टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. टूर्नामेंट जोनल फॉर्मेट में खेला जाने वाला हैं. जिसमें नॉर्थ जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन, वेस्ट जोन और ईस्ट जोन की टीमें शामिल हैं. 

करीब 4 साल बाद होने जा रहे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों ने अपनी तैयारी चालू कर दी हैं. टूर्नामेंट का आगाज 24 जुलाई 2023 से होने वाला हैं. ट्रॉफी के सारे मैच पुड्डुचेरी में खेले जायेंगे. जबकि फाइनल मुकाबला सेचरी स्टेडियम में खेला जायेगा. जिसका फाइनल मुकाबला 3 अगस्त को टॉप-2 टीम में खेला जायेगा. 

टूर्नामेंट मैचः
पहला मैच – 24 जुलाई को नॉर्थ जोन बनाम साउथ जोन.
दूसरा मैच – 24 जुलाई को ईस्ट जोन बनाम सेंट्रल जोन.
तीसरा मैच – 24 जुलाई को वेस्ट जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन.
चौथा मैच – 26 जुलाई को नॉर्थ जोन बनाम सेंट्रल जोन.
पाँचवाँ मैच - 26 जुलाई को ईस्ट जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन.
छठा मैच - 26 जुलाई को वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन.
7वां मैच - 28 जुलाई को नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन.
8वां मैच - 28 जुलाई को सेंट्रल जोन बनाम वेस्ट जोन.
9वां मैच - 28 जुलाई को साउथ जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन.
10वां मैच - 30 जुलाई को नॉर्थ जोन बनाम वेस्ट जोन.
11वां मैच - 30 जुलाई को ईस्ट जोन बनाम साउथ जोन.
12वां मैच - 30 जुलाई को सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन.
13वां मैच – 1 अगस्त को नॉर्थ जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन.
14वां मैच – 1 अगस्त को सेंट्रल जोन बनाम साउथ जोन.
15वां मैच – 1 अगस्त को ईस्ट जोन बनाम वेस्ट जोन.