Rajasthan Election 2023: रतनगढ़ में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले- डबल इंजन की सरकार बनने पर होंगे विकास कार्य

रतनगढ़: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को रतनगढ़ के राजकीय नेहरू स्टेडियम में भाजपा के समर्थन में हुई सभा में गहलोत सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया तथा राजस्थान को भ्रष्टाचार, अराजकता, माफियाराज, महिला अत्याचार, साईबर ठगी में नंबर वन बताया. राजस्थान में भाजपा सरकार आने पर यूपी की तर्ज पर माफियाओं पर बुल्डोचर चलाने का आश्वासन दिया. 

योगी के 10 मिनट के भाषण में पूरा फोकस मोदी, हिंदुत्व, राम मंदिर व राजस्थान में हुए पेपर लीक प्रकरण पर रहा. योगी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं राजस्थान में गहलोत सरकार की वजह से धरातल पर नहीं उतर पाई है. 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते गरीबों को आवास, शौचालय, फ्री में अनाज जैसी सुविधाएं मिल रही है. उन्होंने प्रदेश में महंगाई को कांग्रेस सरकार की देन बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार पेट्रोल व डीजल में सबसे अधिक वेट वसूल कर रही है. उन्होंने बातों ही बातों में भाजपा प्रत्याशी अभिनेष महर्षि की जीत तथा राम मंदिर पहुंचने का न्यौता भी लोगों को दिया. 

उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में भी आपने उनकी बात मानकर यहां से भाजपा को जिताया था. इस बार भी भाजपा प्रत्याशी को यहां से विजयश्री दिलवाएं. योगी के आने के बाद भाजपा प्रत्याशी अभिनेष महर्षि ने भी सभा को संबोधित किया. लगभग पांच घंटे तक चली सभा में स्थानीय दर्जनों नेताओं ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बल पर उपस्थित लोगों को साधने का प्रयास किया.