VIDEO: राजसमंद में हुए एनकाउंटर पर DGP उमेश मिश्रा का बयान, कहा-मादक पदार्थ तस्करों की फायरिंग के जवाब में हुआ एनकाउंटर

जयपुर: राजसमंद में हुए एनकाउंटर पर DGP उमेश मिश्रा का बयान सामने आया है. DGP उमेश मिश्रा ने कहा कि पाली जिले में राजसमंद पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों का पीछा किया. मादक पदार्थ तस्करों की फायरिंग के जवाब में एनकाउंटर हुआ. एक तस्कर को लगी गोली दूसरे तस्कर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. ADG क्राइम दिनेश एमएन को पाली के लिए रवाना किया गया.

आपको बता दें कि नाकाबंदी के दौरान तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस तस्कर का पीछा कर रही थी. तभी तस्कर ने गोलियां चलाई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से तस्कर की मौत हो गई. भीम उपखण्ड के दिवेर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. सूचना पर DYSP राजेन्द्र राठौड़ मय जाब्ता दिवेर थाने पहुंचे.

मृतक जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने इनोवा कार और डोडा चूरा बरामद किया. फरार अन्य तस्कर की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. तस्करों को बचाने के लिए उनके सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था. तस्करों के सहयोगियों की धरपकड़ के लिए पाली जिले में नाकाबंदी की गई. राजसमंद और पाली पुलिस तलाश में जुटी.