RUHS के वीसी के पद से डॉ.भण्डारी ने दिया इस्तीफा, खुद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने की पुष्टि

जयपुर: ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी NOC प्रकरण को लेकर विवादों में घिरे डॉ सुधीर भण्डारी ने आखिरकार RUHS के वीसी पद से इस्तीफा दे दिया है. खुद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने इसकी पुष्टि की.

राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने के बाद खींवसर ने कहा कि डॉ भण्डारी का इस्तीफा मंजूर भी हो गया है. ये गंभीर मामला है, करोडों का करप्शन हुआ है. इसलिए सरकार ने सख्त कार्रवाई का फैसला लिया है. प्रकरण में कोई भी हो, जांच में दोषी सभी पर कार्रवाई होगी.

साथ ही कुछ ही घंटों में कार्यवाहक वीसी का नाम फाइनल हो जाएगा. बता दें कि जयपुर के ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस की जांच बढ़ने के बाद इस मामले में कार्रवाई की गई. ऑर्गन ट्रांस्प्लांट के इंटरनेशनल रैकेट के खुलासे के बाद इस मामले में फर्जी एनओसी का मामला भी सामने आया. 

जिसके बाद जयपुर के कई बड़े डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई. बीते दिनों इसी फर्जी एनओसी केस में एसएमएस हॉस्पिटल के प्रिसिंपल डॉ. राजीव बगरहट्टा और अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था.