Earthquake in Rajasthan: जयपुर में 15 मिनट में तीन बार कांपी धरती, घरों से बाहर भागे लोग; जानें क्यों सुनाई दी तेज विस्फोट जैसी आवाज

जयपुर: राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में आज अलसुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जयपुर में भूकंप तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 .4 बताई गई है. 

आमतौर पर हर किसी को भूकंप के झटके फील नहीं होते लेकिन आज का झटका बहुत से लोगों को महसूस हुआ. एक के बाद एक तीन बार भूकंप के झटको से पूरा जयपुर हिल गया. इस दौरान शहर में लोग घरों से बाहर निकल गए. इसके साथ ही मोबाइल पर एक दूसरे से हालचाल पूछने लगे. संभवत: पली बार जयपुर में इतने तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

वहीं भूकंप के बाद तेज विस्फोट जैसी आवाज भी सुनाई दी. जयपुर सहित भरतपुर, श्रीगंगानगर में भूकंप के झटके महसूस किए. पहला भूकंप का झटका सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर आया है. भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियों में बताया गया है.  भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि जोरदार कंपन की वजह से सभी की नींद टूट गई और लोग अपने-अपने बिल्डिंग्स और घरों से बाहर निकल आए. 

जानें क्यों सुनाई दी तेज विस्फोट जैसी आवाज: 
जयपुर में आए भूकंप की सबसे खास बात ये है कि इसके साथ तेज आवाज सुनाई दी. छोटे भूकंप कभी-कभी गड़गड़ाहट या गड़गड़ाहट की आवाजें पैदा करते हैं जिन्हें उनके बहुत करीब के लोग सुन सकते हैं. भूकंप से उच्च आवृत्ति कंपन से तेज़ ध्वनि उत्पन्न होती है; जब भूकंप अधिक गहरे होते हैं, तो वे कंपन कभी भी सतह तक नहीं पहुँच पाते. मुख्य झटके की लहर शुरू होने से पहले भूकंप इन्फ्रासाउंड उत्पन्न करता है. इन्फ्रासाउंड 20 हर्ट्ज से कम आवृत्ति वाली ध्वनि है. 

 

ध्वनि को कभी-कभी झटकों से पहले सुना जाता है, संभवतः इसलिए क्योंकि यह मुख्य रूप से पी तरंगों द्वारा उत्पन्न होती है जबकि बोधगम्य कंपन अक्सर एस तरंगों से जुड़े होते हैं. सामान्य तौर पर, भूकंप की आवाज़ भूकंप के केंद्र के आसपास के क्षेत्र में सुनाई देती है, यहां तक ​​कि बहुत छोटी घटनाओं के लिए भी.