ईस्ट जोन ने वेस्ट जोन को 157 रन से हराया, रियान पराग ने जड़ा दूसरा शतक

नई दिल्लीः घरेलू किक्रेट देवधर ट्रॉफी 2023 में ईस्ट जोन ने वेस्ट जोन को 157 रन से हरा दिया. मैच पूरी तरह ईस्ट जोन के पाले में रहा. ईस्ट जोन की ओर से खेलते हुए रियान पराग ने पांच दिन में दूसरा शतक जड़ा दिया हैं. रियान ने मंगलवार को वेस्ट जोन के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन बनाए. जवाब में वेस्ट जोन की टीम 162 रन पर ढ़ेर हो गयी.

टॉस जीतकर ईस्ट जोन के कप्तान सौरभ तिवारी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऐसे में टीम के सलामी बल्लेबाज रियान ने बैटिंग करते हुए 68 गेंदों का सामना कर 102 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान रियान के बल्ले से छह चौके और पांच छक्के निकले. ईस्ट जोन ने उनकी पारी की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 319 रन बनाए. जवाब में वेस्ट जोन की टीम 34 ओवर में 162 रन पर सिमट गई. ईस्ट जोन ने 157 रन से मैच को जीत लिया. 

ईश्वरन और उत्कर्ष ने टीम को दी दमदार शुरुआतः
अभिमन्यु ईश्वरन और उत्कर्ष सिंह ने 59 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. उत्कर्ष 50 और ईश्वरन 38 रन बनाकर आउट हुए. विराट सिंह ने 42 रन बनाए. कप्तान सौरभ तिवारी 13 और ऋषभ दास तीन रन बनाकर आउट हुए. 157 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद रियान पराग ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कुमार कुशर्ग के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी की. कुशर्ग ने 53 रन बनाए. रियान 102 रन बनाकर नाबाद रहे. 

वहीं वेस्ट जोन के लिए हार्विक देसाई ने 92 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अतित सेठ ने 18, शम्स मुलानी ने 12 और समर्थ व्यास ने 12 रन बनाए. इन चारों के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. राहुल त्रिपाठी खाता नहीं खोल सके और सरफराज खान तीन रन ही बना सके. शिवम दुबे का भी खाता नहीं खुला.