सीजर के मामले में देश भर में राजस्थान टॉप पर, ECI ने प्रेस नोट किया जारी

जयपुर: सीजर के मामले में देश भर में राजस्थान टॉप पर है. ECI ने प्रेस नोट जारी  किया है. जिसमें 13 अप्रैल तक राजस्थान में 35 करोड़ से ज्यादा नकदी की जब्त की गई है तो वहीं इसके साथ 40.78 करोड़ मूल्य की अवैध शराब, 119.37 करोड़ मूल्य की अवैध ड्रग्स, 49.21 करोड़ की अवैध धातु, 533 करोड़ की मुफ्त उपहार और अन्य वस्तुएं बरामद की गई है. कुल 778.52 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई है.

1 मार्च से अब तक राजस्थान में 812 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई थी, 16 मार्च से 714 करोड़ मूल्य का सीजर हुआ. 2019 लोकसभा चुनाव की 75 दिनों की आचार संहिता के मुकाबले इस बार 1390% सीजर बढ़ा. 2019 में   51.42 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त हुई थी.

बता दें कि इन संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख हैं. इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों और विभागों द्वारा प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.