ED का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, केजरीवाल की याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा

नई दिल्ली: ED ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया.  आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता बताया. 

साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने आरोप लगाया. कई समन जारी किए जाने के बावजूद उन्होंने सहयोग नहीं किया. ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी वैध है. 

हमने केजरीवाल को मामले में पूछताछ के लिए 9 समन भेजे, लेकिन वो एक में भी पेश नहीं हुए. केजरीवाल मनी लॉन्ड्रिंग में दोषी हैं. केजरीवाल को किसी दुर्भावना के कारण गिरफ्तार नहीं किया. किसी नेता के साथ किसी दूसरे अपराधी से अलग व्यवहार करना संविधान के तहत नहीं है.