शिक्षकों के तबादले को लेकर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, तबादला एक सतत प्रक्रिया

जयपुर: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं इस विभाग को पहली बार देख रहा हूं. विभाग को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी. महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मैं अपनी ओर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा. ट्रांसफर को लेकर बोले कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है. जो भी कमियां है उन्हें दूर किया जाएगा. जो गलत पढ़ाया जा रहा है उसे सही करवाएंगे. आज की पहली बैठक केवल परिचयात्मक बैठक है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अधिकारियों की बैठक लेंगे. मंत्रालय भवन में अधिकारियों की बैठक लेंगे. शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि तबादला एक सतत प्रक्रिया है. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा होगी. विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है, यदि लगेगा कि विद्यार्थियों का हित नहीं है तो ऐसे स्कूलों पर विचार करेंगे. 

पंचायतीराज को लेकर कहा कि एक बड़ा सब्जेक्ट है जिस पर बहुत काम किया जाएगा. शिक्षकों के तबादले को लेकर कहा कि जो ऐसे ही जमे उनका तबादला होगा. शिक्षा के माध्यम से देश के सभी महापुरुषों का सम्मान हो ऐसी हमारी सोच रहेगी.