विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारियां, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने का देगा विकल्प

बांसवाड़ा: निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जुट गया है. इसी प्रक्रिया में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग प्रदेश के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने का विकल्प देगा. 

बांसवाड़ा जिले में पहली बार विधान सभा चुनाव में यह सुवधा प्राप्त होगी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी dr दिनेश राय सापेला ने बताया कि जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में जिन वोटरों को घर से वोट डालने का विकल्प दिए जाने की संभावना है उनकी संख्या लगभग 18 हजार है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से विधानसभा उपचुनावों में आयोग ने अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से वोट डालने का विकल्प दिया था, 

उसके परिणामों से उत्साहित होकर आयोग ने पहली बार विधानसभा चुनाव में घर से वोट डालने का विकल्प दिया है. इसके तहत ऐसे बुजुर्गों और दिव्यांग जनों की पहचान की जाएगी और उनके लिए अलग से मतदान दल का गठन किया जाएगा जो पूरी पारदर्शिता के साथ घर पर जाकर मतदान की प्रक्रिया पूरी कराएगा.