राज्यसभा की 15 सीटों पर चुनाव आज, यूपी, कर्नाटक और हिमाचल में होंगे चुनाव

नई दिल्ली: देश में तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए आज (27 फरवरी) को चुनाव होने जा रहे हैं. जिन राज्यों में वोटिंग होनी है, उनमें उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की एक सीट शामिल है. 

बता दें कि 5 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं. इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. अब सिर्फ तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी.

जोकी शाम चार बजे तक चलेगी. इसके बाद शाम पांच बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, और आज ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

यूपी में उम्मीदवार
भाजपा की तरफ से आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन और संजय सेठ है. तो वहीं  समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन हैं. 

कर्नाटक में उम्मीदवार
कर्नाटक में कांग्रेस से अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर है. तो वहीं भाजपा की तरफ से नारायण स्वामी बंडगे बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के डी कूपेंद्र रेड्डी है.

हिमाचल में उम्मीदवार
हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होना है. इस चुनाव में कांग्रेस से डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी से हर्ष महाजन चुनावी मैदान में हैं. 

41 सीटों पर निर्विरोध चुनाव
राज्यसभा की 41 सीटों पर 20 फरवरी को निर्विरोध चुनाव हुआ. विजयी सांसदों में 20 बीजेपी, 6 कांग्रेस, 4 टीएमसी, 3 वाईआर कांग्रेस, 2 आरजेडी, 2 बीजेडी और एनसीपी, शिवसेना, बीआरएस, जेडीयू के एक-एक सांसद थे.