Alwar News: आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पंजाब निर्मित 70 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त; एक तस्कर गिरफ्तार

अलवर: अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना आबकारी पुलिस ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शीतल के समीप अवैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर एक आयशर ट्रक में गुजरात ले जाई जा रही पंजाब निर्मित 609 पेटी में 7308 लीटर  अंग्रेजी शराब को जब्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 

सहायक आबकारी अधिकारी कुलभूषण मिश्रा व लक्ष्मणगढ़ आबकारी एसएचओ सन्तोष कुमार गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मध्य नजर रखते हुए, अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्राप्त आसूचना पर आबकारी टीम द्वारा दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे पर अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट शीतल के पास से टीम द्वारा कार्रवाई की गई.  

जिसमे शराब तस्कर गुरदीप निवासी अमृतसर पंजाब को दस चक्का ट्रक में फर्जी बिल बिल्टी से पंजाब निर्मित अवैध एमसीडी, ऑल सीजन, रॉयल चैलेंज सहित अन्य अंग्रेजी शराब करीब 7308 लीटर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रूपये है. साथ ही करीब 15 लाख कीमत का 10 चक्का ट्रक भी जब्त किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.